-->

Only ₹999 Redmi Note 5 or 5 pro, Terms and conditions

Post a Comment
               ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट Redmi Note 5 (Black, 64 GB) (4 GB रैम) पर एक्सचेंज ऑफर लाई है। इस पर 11 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है। यानी पुराना फोन देकर आप सिर्फ 999 रु. में इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि यह आपके फोन पर डिपेंड करेगा कि एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको कितने रुपए तक का ऑफ मिलेगा। नो कॉस्ट ईएमआई का भी यहां ऑफर है। आप 1334 रुपए प्रतिमाह की ईएमआई से शुरू करके भी इस फोन को परचेस कर सकते हैं।
#कौन सा फोन कर सकते एक्सचेंज
आप जो भी मोबाइल एक्सचेंज ऑफर में देंगे उसका IMEI नंबर से वेरिफिकेशन किया जाएगा। डिवाइस फंक्शनल होना चाहिए। स्क्रीन या बॉडी पर किसी भी तरह का स्क्रैच या क्रैक नहीं होना चाहिए। फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर एक्सचेंज लिस्ट में 30 ब्रांड के फोन शामिल हैं। इनमें से किसी को भी आप एक्सचेंज ऑफर में दे सकते हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 5 परसेंट डिस्काउंट अतिरिक्त ले सकते हैं।
#Redmi Note 5 Pro पर भी ऑफर
फ्लिपकार्ट Redmi Note 5 Pro को भी एक्सचेंज ऑफर के तहत सेल कर रहा है। एक्सचेंज पर 14 हजार रुपए तक का ऑफ है। यानी पुराना फोन देकर आप 14 हजार रुपए तक का ऑफ पा सकते हैं। इस तरह यह फोन आप 999 रुपए में खरीद सकते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो भी 2200 रुपए तक का कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक 50-50 रुपए के 44 वाउचर के जरिए मिलेगा।

Related Posts

There is no other posts in this category.

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter