-->

घर में पाई जाने वाली धूल से हमें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

Post a Comment
          जयपुर। हमारा शरीर धूल से बना है औऱ एक दिन उसी में मिल जाएगा। यही जीवन की सच्चाई है। लेकिन फिर भी इंसान उसी धूल से भागता रहता है। कहीं पर भी उसे थोड़ी सी धूल जमी हुई दिखते ही वह उसे साफ करने लग जाता है। अक्सर घर में पाई जाने वाली धूल से हमें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। जी हा, यह खतरनाक खुलासा हालिया शोध से पता चला है।
Third party image reference
बता दे कि आम तौर पर घर से बाहर जाने पर या घर में कोई ना रहने पर वहां हर जगह धूल ही धूल जम जाती हैं। ऐसे में जब आप लौटकर सफाई कार्यक्रम का आग़ाज़ करते है तो पूरे घर में धूल ही धूल के कण तैरते हुए नज़र आते है। यही कण आपकी सांस के द्वारा शरीर में जाकर आपको कई रोगों का शिकार बना देते है। शोध के आंकड़े बताते हैं कि हर वर्ष लगभग 43 लाख लोग घर के अंदर की धूल से ही बीमार हो रहे हैं।
Third party image reference
जी हां, घऱ में होने वाले इस डस्ट पॉल्यूशन की वजह से आए दिन लोगों में फेंफड़ों की बीमारियां, और अस्थमा जैसे घातक रोग हो रहे हैं। हम सब जानते हैं कि घर के भीतर मौजूद हवा में भी धूल कण और कीटाणु मौजूद होते हैं। इसलिए घर बनवाते समय सिरेमिक टाइल्स, मार्बल और पत्थर लगाने की बजाय लकड़ी की फ्लोरिंग का प्रयोग करे।
Third party image reference
इसके साथ ही अपने घर के अंदर पड़े बेकार सामान को फेंक दें या बेच दें, घर में कबाड़ बिल्कुल भी ना रखे। साथ ही घर में इको फ्रेंडली सिस्टम लगवाए, ताकि ऊर्जा की खपत को कम किया जा सके। सौर ऊर्जा का भरपूर प्रयोग किया जाए। जब भी घर में आप साफ सफाई करते हैं तो पहले कीटाणुरोधी मास्क और दस्ताने पहन ले। उसके बाद ही घऱ की धूल झाड़ें। साथ ही महीने में एक बार सफाई करने की बजाये हर संडे को घर की धूल झ़ाड़ने का कार्यक्रम रखें। अपनी सेहत के लिए आप इतना तो कर ही सकते हैं। या फिर आलस का शिकार होकर वही प्रचलित जुमला कह सकते हैं कि एक दिन तो इसी धूल में मिलना है, फिर काहे को इतनी माथा पच्ची करनी। फैसला अब आपके हाथ में है।

Related Posts

There is no other posts in this category.

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter